In the Maheshwari community, native to the Marwar region of Rajasthan, the Safa (pagdi/turban) is considered a symbol of honour and prestige. Even today, many Maheshwari people wear safa (pagdi) and have maintained the Maheshwari culture. The Maheshwari community is the only community in the whole of India in which the practice of wearing safa is more than other communities. According to Maheshwari culture, there is a tradition of wearing safa of different colors on different occasions. Pacharangi or Chundadi safa are worn on good and auspicious occasions. White turbans are tied during mourning or sad occasions. The Maheshwari community has its own unique way of tying the safa/turban. In Maheshwaris, the tassel (the cloth left on the back after tying the turban) is not left at the back of the turban (the tradition of leaving a tassel at the back of the turban is prevalent in the Rajput community, it is called Rajputi safa/turban) and the tura or bow is not taken out on top of the safa. In Maheshwari communiry, safa has extraordinary importance in marriage ceremony. According to Maheshwari culture and tradition, during marriage, only the Bindaraja, main Savasna and the family members (father, uncle, brother and grandfather) of the boy and girl who are getting married is taken the tura or bow out on top of the safa. All other guests and relatives wear the traditional turban without a tura. It is not a tradition for women in the Maheshwari community to wear turban/safa, it is voluntary for women to wear safa. It is considered a matter of pride to wear safa on the day of Maheshwari Community Origin Day, Mahesh Navami.
See Link (click/touch on link)> Book, Maheshwari Utpatti Evam Sankshipt Itihas
Safa has its own importance in the culture of Rajasthan. Safa is also called turban or pagadi. There was a time when safa was tied in different ways according to every district and culture in Rajasthan. The way of tying the safa/pagdi used to identify the district or region but the increasing popularity of the Marwari/Marwadi Safa (Jodhpuri Safa) made its mark acros the seven seas. The desire to wear Marwari/Marwadi Safa is worth seeing even among foreigners. The Prime Minister of the country, Narendra Modi, has also increased the pride of the Marwari safa by wearing it on Republic Day after Independence Day.
In Hindi : राजस्थान की संस्कृति में साफे का अपना एक अलग ही महत्व है. साफा, इसे पगड़ी अथवा तुरबान भी कहा जाता है. एक समय ऐसा था जब राजस्थान में हर जिले और वहां की संस्कृति के अनुसार अलग अलग तरीके से साफा बांधा जाता था. साफा बांधने का ढंग जिले अथवा विभाग की पहचान कराते थे लेकिन मारवाड़ी साफा (जोधपुरी साफा) की बढ़ी लोकप्रियता ने सात समंदर पार तक अपनी पहचान बनाई. विदेशी लोगों में मारवाड़ी साफा पहनने की चाहत देखने लायक है. चाहे सुपरस्टार अमिताभ बच्चन हो, उनके साहबजादे अभिषेक बच्चन या देश के राजनीतिक या बड़े औद्योगिक घराने; जोधपुर का ‘पंचरंगी साफा’ तो इन सब को भाता ही है. देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी स्वतंत्रता दिवस के बाद गणतंत्र दिवस पर मारवाड़ी साफा पहनकर मारवाड़ी साफे का गौरव बढ़ाया हैं.
राजस्थान के मारवाड़ प्रान्त के मूल निवासी माहेश्वरी समाज में साफा (पगड़ी) को मान-सम्मान और प्रतिष्ठा का प्रतीक माना जाता है. आज के समय में भी बहूत से माहेश्वरी लोग साफा बांधते है और माहेश्वरी संस्कृति को बनाये रखे है. पुरे भारतवर्ष में माहेश्वरी समाज एकमात्र समाज हैं जिसमे साफा बांधने की प्रथा अन्य समाजों से ज्यादा है. माहेश्वरी संस्कृति के अनुसार, अलग अलग प्रसंगो में अलग अलग रंगों के साफा बांधने की परंपरा है. अच्छे और शुभ प्रसंंगो में 'पचरंगी' साफा बांधे जाते है. शोक अथवा दुखद प्रसंग में सफ़ेद साफा बांधे जाते है. माहेश्वरी समाज का साफा बांधने का अपना एक विशिष्ठ ढंग है. माहेश्वरियों में साफे में पीछे पीठ पर लटकन (साफा बांधने के बाद पीठ पर छोड़ा जानेवाला कपड़ा) नहीं छोड़ी जाती है (साफे में पीछे लटकन छोड़ने की परंपरा राजपूत समाज में प्रचलित है, इसे राजपूती साफा कहा जाता है) तथा साफे में ऊपर तुरा अथवा कमान भी नहीं निकाली जाती है. माहेश्वरी समाज में विवाह प्रसग में तो साफे का अनन्यसाधारण महत्व है. माहेश्वरी संस्कृति और परंपरा के अनुसार विवाह प्रसंग में बींदराजा, मुख्य सवासना तथा जिनका विवाह है उस लडके और लड़की के घरवालों (पिता, काका, भाई और दादा) के ही साफे में तुरा निकाला जाता है अन्य सभी मेहमान और रिश्तेदार परंपरागत बिना तुरेवाला साफा ही बांधते है. माहेश्वरी समाज में महिलाओं के लिए पगड़ी/साफा पहनना परम्परागत नहीं है, महिलाओं का साफा पहनना स्वैच्छिक है. माहेश्वरी समाज के उत्पत्ति दिवस "महेश नवमी" के दिन साफा पहनना गौरव की बात मानी जाती है.
"माहेश्वरी समाज की उत्पत्ति एवं संक्षिप्त इतिहास" पुस्तक के कुछ मुख्य अंशों को पढ़ने के लिए इस Link पर click कीजिये > The Book, Maheshwari - Origin And Brief History | Author - Yogi Premsukhanand Maheshwari | माहेश्वरी - उत्पत्ति और संक्षिप्त इतिहास, योगी प्रेमसुखानन्द माहेश्वरी द्वारा लिखित पुस्तक
वर्तमान समय में समाज के कई लोगों को साफा बांधना नहीं आता है. विवाह प्रसंग में पैसे देकर साफा बांधनेवाले को बुलाना पड़ रहा है, माहेश्वरी संस्कृति के लिए यह एक दुखद स्थिति है. समाज के लिए कार्य करनेवाले संस्थाओं-संगठनों को चाहिए की वे साफा बांधना सिखाने के शिविर आयोजित करें, साफा बांधने की प्रतियोगिताओं का आयोजन करे जिससे की माहेश्वरी संस्कृति के गौरव का प्रतिक 'साफा' माहेश्वरी संस्कृति का और माहेश्वरी समाज का अभिन्न अंग बना रहे.
See this link > Category : Maheshwari
See link > Maheshwari identity on Google
See link > Maheshwaris Special identity on Google
See link > Maheshwari identity on Google
See link > Maheshwaris Special identity on Google
Thank you for sharing this. Proud to be a Maheshwari.
ReplyDeleteYou're welcome
Delete