May Adi Guru’s blessings always shower on you. Happy Guru Purnima !


Oh lord Mahesha, they are your words whereby we Maheswaris is called Shreshth (Best) means Seth.

हे भगवान महेशजी, वे आपके शब्द हैं जिससे हम माहेश्वरी श्रेष्ठ अर्थात सेठ कहलाते हैं।


देवों के गुरु 'बृहस्पति', दानवों के गुरु 'शुक्राचार्य' और मानवों के गुरु 'महर्षि वेद व्यास' इन तीनों गुरुओं के गुरु है "भगवान महेशजी", इसीलिए भगवान महेशजी 'महागुरु' (The universal Guru) है.


चाहे कला हो, शास्त्र हो, विज्ञानं हो, आरोग्य से लेकर अंतरिक्ष तक, जन्म से लेकर मृत्यु तक संसार में, जगत में जो भी ज्ञान है उसके प्रथम उद्गाता है– भगवान महेशजी; इसीलिए भगवान महेशजी "आदिगुरू" है.


शास्त्र कहते है की भगवान महेशजी तीनों लोकों के (स्वर्गलोक, पृथ्वीलोक और पाताललोक) के गुरु है.

गुरु पूर्णिमा उत्सव के अवसर पर आदिगुरू भगवान महेशजी, आदि महेशाचार्य महर्षि पराशर व जगत के समस्त गुरुओं को कोटि-कोटि वन्दन्-नमन !

आप सभी देशवासियों और समाजजनों को "गुरु पूर्णिमा" की हार्दिक शुभकामनाएं !